अर्जुन को छोड़ देर रात अरबाज के पास पहुंची मलाइका, गले लगकर अरहान खान पर लुटाया प्यार, VIDEO

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. 12 दिसंबर 1998 में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की शादी अरबाज खान से हुई थी. शादी के बाद मलाइका ने अरहान खान को जन्म दिया. 2017 में अरबाज खान और मलाइका दोनों का तलाक हो गया. हालांकि दोनों तलाक के बाद भी अरहान की परवरिश साथ मिलकर ही कर रहे हैं.

एयरपोर्ट पर एक साथ दिखे मलाइका, अरबाज और अरहान

इसी बीच मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अपने बेटे अरहान खान के साथ मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गया. दरअसल पिछले साल अरहान खान कॉलेज की पढ़ाई करने इंडिया से बाहर चले गए थे. फिलहाल वह छुट्टियों में मुंबई आए हुए थे. छुट्टियां खत्म होने के बाद वह वापस लौट गए हैं. इसीलिए उनके मलाइका और अरबाज एयरपोर्ट पर ड्रॉप करने गए थे.

मलाइका ने अरहान को विदा करते हुए लगाया गले

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Angel Jiya (@angeljiya15)

सोशल मीडिया पर तीनों की एयरपोर्ट वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें मलाइका बेटे अरहान को जाते देख इमोशनल होती नजर आईं. वायरल वीडियो में मलाइका ग्रे लोअर टी-शर्ट पहने अरहान को जाते देख उन्हें गले लगाती है. वहीं थोड़ी दूर खड़े अरबाज खान भी उन्हें बाय करते हैं.

अरहान के लिए आज भी एक हैं अरबाज और मलाइका

तलाक के बाद मलाइका और अरबाज के बीच एक माता-पिता के अलावा दूसरा कोई रिश्ता नहीं है. अरबाज से अलग होने के बाद मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते में होने को लेकर चर्चा में बनी ही रहती हैं. वही अरबाज भी अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड जॉर्ज‍िया एंड्र‍ियानी के साथ रिश्ते में हैं.

Leave a Comment